रायपुर 13 नवंबर :- रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में मतदान जारी है,वोटर्स सुबह से मतदान केंद्रों में पहुंचकर वोट डाल रहे हैं,वहीं चुनाव आयोग की तरह से जारी किए आंकड़े के मुताबिक सुबह 11 बजे तक की स्थिति में 18.73% वोटिंग हुई है,वहीं मतदान को लेकर मतदाता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं,लिहाजा बड़ी संख्या में पोलिंग बूथों में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने शुभ मुहूर्त में वोटिंग की है,,उससे पहले कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने पंडित सुंदरलाल शर्मा स्कूल मतदान केंद्र और रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने अश्वनी नगर मतदान केंद्र में वोटिंग कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के लिए 30 प्रत्याशी मैदान में है, जिसके लिए 2 लाख 71 हजार से अधिक मतदाता इस उत्सव में हिस्सा लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, इस सीट आज वोटिंग चल रही है,वहीं आगामी 23 नवंबर को चुनाव के परिणाम सामने आएंगे।