रायपुर,29 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में स्थित नम्बी वॉटरफॉल इन दिनों पूरे शबाब पर है, लिहाजा अंचल सहित दूर, दूर से पर्यटक यहां पहुंच रहे है,करीब 300 – 350 फीट ऊँचा यह झरना बस्तर का सबसे ऊँचा जलप्रपात माना जाता है।
जानकारी के मुताबिक बीजापुर से करीब 60 किमी दूर, घने जंगलों, पहाड़ियों और दुर्गम ट्रेक के बीच स्थित नम्बी जलधारा तक पहुंचने के लिए तीन किमी का ट्रेक करना पड़ता है, हाल के दिनों में यहां सुरक्षा व्यवस्था में सुधार और स्थानीय गाइडों की सक्रियता से पर्यटन को बढ़ावा मिला है।
इन दिनों मानसून के मौसम में यह झरना अपनी पूर्ण भव्यता में बहता है, जिससे न केवल स्थानीय सैलानी बल्कि बाहरी पर्यटक भी बड़ी संख्या में यहां इसका दीदार करने यहां पहुँच रहे हैं,प्रशासन इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में काम कर रहा है।
बस्तर की सुंदरता और साहसिक ट्रेकिंग का बेजोड़ संगम नम्बी वॉटरफॉल में पिछले दिनों राइडिंग क्लब 36 RC ने यह कैंप और ट्रैकिंग कर रोमांच का मजा लिया,राजधानी रायपुर से 25 बाइक राइडर्स ने यह दो दिन दिए और नेचर को करीब से जाना,इस दौरान कलेक्टर साबित मिश्रा से भी मुलाकात कर बीजापुर में पर्यटन को लेकर चर्चा किए।
