धमतरी 25 सितंबर 2025। बीते 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जिले राज्य में ” सेवा पखवाड़ा दिवस ” मनाया जा रहा है, वहीं धमतरी जिले में भी विभिन्न कार्यक्रम एवं शिविरों का अयोजन किया जा रहा है,इसी कड़ी में जनपद पंचायत नगरी में दिव्यांगजनों के लिए शिविर का अयोजन किया गया।
इस शिविर में दिव्यांगजनों के परीक्षण, मूल्यांकन, प्रमाणीकरण/नवीनीकरण एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, यू.डी.आई कार्ड का पंजीयन/वितरण साथ ही श्रम विभाग द्वारा श्रम कार्ड से संबंधित कार्य, स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण, खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड से संबंधित, परिवहन विभाग द्वारा बस पास एवं ड्रायविंग लाइसेंस और अग्रणी बैंक द्वारा अटल पेंशन, प्रधानमंत्री जनधन योजना साथ ही जीवन ज्योति योजना को लेकर कार्य और जानकारी दिया गया।
बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में 67 दिव्यांग जनों का पंजीयन किया गया, जहां 28 लोगों का प्रमाणपत्र बनाया गया,साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण के बाद 39 दिव्यांग जनों को जांच के लिए जिला अस्पताल धमतरी भेजा गया, साथ ही परिवहन विभाग द्वारा 22 लार्निंग लायसेंस और एक बस पास बनाया गया,वहीं श्रम विभाग ने संगठित कार्ड 3, पूर्व पंजीकृत 4 इस कुल सात उपस्थित रहे।
साथ ही राशन कार्ड के लिए पांच आवेदन प्राप्त हुए, इस दौरान कार्यक्रम में हृदय साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरी रोहित बोरझा,नगर पंचायत नगरी के अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा, जनपद सभापति प्रेमलता नागवंशी, जनपद सदस्य मुनेंद्र ध्रुव,जनपद सदस्य हनीफ अली सहित समाज कल्याण विभाग और जनपद पंचायत नगरी के अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।

CG – सेवा पखवाड़ा दिवस : जनपद पंचायत नगरी में शिविर का अयोजन,67 दिव्यांग जनों ने कराया पंजीयन, प्रमाण पत्र.. हेल्थ जांच, लर्निंग लायसेंस,बसपास और राशनकार्ड सहित हुए ये कार्य…
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।