बलौदाबाजार:- जिले के कसडोल से लगभग 10 किमी दूर स्थित सिद्धखोल जलप्रपात इन दिनों बारिश के चलते अपने पूरे शबाब में है। यहां प्राकृत सौंदर्य का लुप्त उठने दूर दूर से पर्यटक घूमने आ रहे। लेकिन जलप्रपात स्थल पर कुछ युवकों की मनमानी व लापरवाही भी साफ देखने को मिल रही है। युवक झरने के लगभग 20 फीट ऊपर चढ़ कर नीचे छलांग लगाते दिख रहे है।जिससे उन्हें फिसलने या कूदने से गंभीर चोट आ सकती है।
युवाओं के इन हरकतों पर प्रशासन को लगाम कसने की आवश्यकता है। जल्दी ही प्रशासन द्वारा इन्हें रोका नहीं गया तो कोई बड़ा हादसा भी यहां हो सकता है। ऊंचाई से कूदने पर युवकों की जान भी जा सकती है। आपको बता दे कि सिद्धखोल जलप्रपात घने जंगल के बीच स्थित है। इसके आस पास घने जंगल जलप्रपात की प्रकृति खूबसूरती को और बढ़ा देती है, खासकर बरसात के दिनों में इसकी की खूबसूरती सौ गुना बढ़ जाती है और बस पर्यटक यहां खिंचे चले आते है।
वही ऐसे पर्यटन स्थलों में इस प्रकार की पर्यटकों की लापरवाही को देखते हुए वनमण्डलाधिकारी गणवीर धम्मशिल ने कहा कि इस प्रकार की हरकतों के लिए नए कानून बनाए जाएंगे,पूर्व में भी जलप्रपात में प्लास्टिक का जमाव ज्यादा हो रहा था जिसके लिए साफ सफाई और प्लास्टिक वस्तुएं के निपटारा के लिए कार्य किया गया।
Live Cricket Info