गरियाबंद :12 सितंबर 2025।छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन पर जवानों को बड़ी सफलता मिली है, बता दें कि मैनपुर के कुल्हाड़ी घाट मटाल पहाड़ी पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच बीते कल यानी गुरूवार से शुरू हुई मुठभेड़ आज शुक्रवार को भी जारी है, इस मुठभेड़ में अब तक 10 नक्सली मारे जाने की पुष्टि हुई है, जिनमें 6 पुरुष और 4 महिला नक्सलियों की पहचान की गई है,जिसमें कुल 5.22 करोड़ के इनामी नक्सली मारे गए है।
गरियाबंद पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि मुठभेड़ में मोडेम बालाकृष्णा उर्फ मनोज (सेट्रल कमेटी सदस्य), प्रमोद उर्फ पंडरन्ना (उड़िसा राज्य कमेटी सदस्य), विमल उर्फ जाडी वेंकट (उड़िसा राज्य कमेटी सदस्य) जैसे शीर्ष माओवादी नेतृत्व सहित कुल 10 माओवादी मारे गये है, जिसमें मौके से मुठभेड़ में ग्रेनेड हथियायों सहित कुल 10 हथियार एवं अन्य सामग्री हुआ बरामद किया गया है।
गौरतलब है कि नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर गरियाबंद पुलिस की ई-30, एसटीएफ, सीएएफ तथा कोबरा 207 बटालियन के जवानों की संयुक्त टीम सर्चिंग ऑपरेशन पर निकले थे,उसी दौरान
नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत गरियाबंद के थाना मैनपुर अंतर्गत राजाडेरा मटाल पहाड़ी के क्षेत्र में उड़ीसा स्टेट कमेटी के धमतरी – गरियाबंद – नुआपाड़ा डिवीजन के नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी।
जिसके आधार पर बीते 10 सितंबर को गरियाबंद पुलिस की ई – 30, एसटीएफ, सीएएफ और कोबरा 207 के जवान संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान निकले, इस दौरान 11 सितंबर को राजाडेरा मटाल पहाड़ी में छुपकर घात लगाए बैठे नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने और हथियार लूटने के उद्देश्य से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी,वहीं सुरक्षा बलों ने आत्म सुरक्षा के मद्देनजर जवाबी कार्यवाही करते हुए मुठभेड़ में दस नक्सलियों को ढेर कर दिया।
वहीं मुठभेड़ के पश्चात घटना स्थल व आस-पास के क्षेत्र में सर्चिंग करने पर 06 पुरूष तथा 04 महिला सहित कुल 10 नक्सलियों के शव बरामद किये गये हैं, वहीं मौके से जवानों ने एके-47, इंसास, एस.एल.आर. जैसे आटोमेटिक हथियार सहित कुल 10 हथियार व भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद किया गया है।
एयर लिफ्ट से लाए गए शव…
घटना स्थल ऊंचाई पर और दुर्गम इलाके में होने के कारण जवानों को शव नीचे लाने में कठिनाई हो रही थी। ऐसे में पहली बार गरियाबंद जिले के जंगलों से नक्सलियों के शव को एयर लिफ्ट किया गया। इस अभियान को नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता माना जा रहा है।
सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन…
जिला पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त बल की इस कार्रवाई को गरियाबंद का अब तक का सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन माना जा रहा है, सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है।

CG – जवानों को मिली बड़ी सफलता,CC मेंबर बालाकृष्णन सहित 5 .22 करोड़ के 10 नक्सली ढेर..AK -47, इंसास, एसएलआर जैसे ऑटोमेटिक हाथियार बरामद…
Was this article helpful?
YesNo