धमतरी 20 मई 2025। भोयना के एक खड्डा गोदाम के सूखे सेप्टिक टैंक में मिले अज्ञात मानव नर कंकाल मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है,बताया जा रहा है कि सेप्टिक टैंक में मिले कंकाल नंदू सोनी नाम के युवक का है, जिसका उसके सौतेले पिता ने ही हत्या कर शव को सीमेंट के पोल में बांधकर सेप्टिक टैंक के अंदर डाल दिया था,वहीं जब सात साल बाद मामले का राज खुला तो हर कोई हैरान रह गया.. फिलहाल मामले में पुलिस आरोपी पिता को अरेस्ट कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि बीते शुक्रवार यानी 17 मई को ग्राम भोयना स्थित आशीष पिता धनपत बरड़िया निवासी शांति कालोनी धमतरी के पुट्ठा गोदाम के सूखे सेप्टिक टैंक के अंदर करीब सात वर्ष पुराना नर कंकाल लोगों ने देखा,जिसके बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई, इधर गांव के कोटवार तोषण नागर्ची ने अर्जुनी थाना पहुंचकर मामले में रिपोर्ट दर्ज कराया।
जिसके बाद पुलिस ने मामले में धारा 194 बीएनएसएस कायम कर जांच कार्रवाई में लिया,वहीं अज्ञात मानव कंकाल का पंचनामा कार्यपालिक दंडाधिकारी धमतरी ने किया,इस दौरान घटना स्थल से डाट पेन, इंजेक्शन, बटन D – LUX लिखा हुआ अंडरवियर के कमर वाले भाग का रबर, सीमेंट पोल,नायलॉन रस्सी, बंधा हुआ सायकल ट्यूब और दो सौ ग्राम मिट्टी जब्त कर धारा 103 (1),238 बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने अर्जुनी पुलिस की टीम गठित कर जांच के आदेश दिए थे, जिसके बाद अर्जुनी थाना प्रभारी सहित टीम ने अज्ञात नर कंकाल मामले में जांच शुरु कर दी,उसी दौरान मुखबिर से मिले सूचना के आधार पर आरोपी राममिलन गोंड से पूछताछ किया गया,इस दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि 6 से 7 वर्ष पहले क्वांर नवरात्रि के समय वह घर पर अकेला था,उसकी पत्नी माया ध्रुव और बेटी पायल और गायत्री ध्रुव पड़ोसी के घर गए हुए थे।
तभी रात्रि में करीब 10 से 11 बजे के बीच आरोपी राममिलन का सौतेला बेटा नंदू सोनी आया और खाना की बात को लेकर दोनों की बीच लड़ाई, झगड़ा हुआ.. उसी दौरान आरोपी ने अपने सौतेले बेटे नंदू सोनी उम्र 23 वर्ष के गला को पकड़ा और सर को पत्थर के दीवार में पटक दिया जिससे उसके मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं उसी सुबह करीब चार बजे लाश को अकेले खींचते,उठाते खड्डा गोदाम के पास बने सेप्टिक टैंक के पास लेकर गया,और शव को नायलॉन रस्सी और सायकल ट्यूब के सहारे सीमेंट पोल से बांधकर सेप्टिक टैंक के अंदर डाल दिया, आरोपी द्वारा एक नग पत्थर जब्त कर उनके विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपी राममिलन गोड़ उम्र 62 वर्ष निवासी भोयना को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है, इस पूरे कार्रवाई में टीआई चंद्रकांत साहू, एएसआई उत्तम निषाद, हेड कांस्टेबल भुनेश्वर साहू, विजय पति, आरक्षक राजेश साहू, प्रीतम ध्रुव और मुकेश सिन्हा का योगदान रहा।

CG… सौतेले पिता ने किया था बेटे की हत्या,खाना को लेकर शुरु हुए विवाद का खौफनाक अंत,7 साल बाद ऐसे खुला सेप्टिक टैंक में दफन राज,नर कंकाल मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा…
Was this article helpful?
YesNo