धमतरी 07 मई 2025।धमतरी विकासखण्ड के प्राथमिक शाला डोमा में पदस्थ सहायक शिक्षक निशा खोब्रागढ़े को शासकीय कर्तव्यों में लापरवाही बरतने के कारण पद से निलंबित कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से श्रीमती निशा का निलंबन आदेश भी जारी किया गया है और निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय बीईओ कार्यालय नगरी निर्धारित किया गया है। श्रीमती निशा खोब्रागढ़े द्वारा पदीय दायितवों के निर्वहन में लापरवाही बरतने, स्वेच्छाचारिता करने, स्कूली बच्चों के मारपीट करने और अभिलेखों में अनाधिकृत रूप से कांट-छांट करने जैसे गंभीर मामलों में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति द्वारा शिकायत की गई थी।
जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर. जगदल्ले ने बताया कि डोमा स्कूल की शाला प्रबंधन समिति और प्रधानपाठक द्वारा श्रीमती निशा खोब्रागढ़े के विस्द्ध विद्यालय में देर से आना, छात्रों के साथ मारपीट करना, कक्षा में सो जाना, कक्षा में मोबाईल चलाना, बच्चों को पढ़ाने में लापरवाही बरतने की शिकायत की गई थी। विभागीय स्तर पर इसकी जांच कराई गई, जिसमें श्री खोब्रागढ़े पर लगे आरोप सही पाए गए। पहले भी श्रीमती खोब्रागढ़े को अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने, स्वेच्छाचारिता करने, बच्चों के साथ मारपीट करने, बगैर सूचना के अनुपस्थित रहने और अभिलेखों में अनाधिकृत रूप से कांट-छांट करने के आरोप पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए निलंबित किया गया था और विभागीय जांच कर असंचयी प्रभाव से दो वेतन वृत्तियां रोकते हुए निलंबन से बहाल कर डोमा में पदस्थ किया गया था।
श्रीमती खोब्रागढ़े द्वारा फिर से शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर उन्हें सिविल सेवा नियम के प्रावधानों के तहत निलंबित कर दिया गया है,निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय बीईओ कार्यालय नगरी निर्धारित किया गया है,निशा खोब्रागढ़े द्वारा पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने, स्वेच्छाचारिता करने, स्कूली बच्चों के मारपीट करने और अभिलेखों में अनाधिकृत रूप से कांट-छांट करने जैसे गंभीर मामलों में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति द्वारा शिकायत की गई थी।
जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर. जगदल्ले ने बताया कि डोमा स्कूल की शाला प्रबंधन समिति और प्रधानपाठक द्वारा निशा खोब्रागढ़े के विस्द्ध विद्यालय में देर से आना, छात्रों के साथ मारपीट करना, कक्षा में सो जाना, कक्षा में मोबाईल चलाना, बच्चों को पढ़ाने में लापरवाही बरतने की शिकायत की गई थी। विभागीय स्तर पर इसकी जांच कराई गई, जिसमें श्री खोब्रागढ़े पर लगे आरोप सही पाए गए। पहले भी श्रीमती खोब्रागढ़े को अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने, स्वेच्छाचारिता करने, बच्चों के साथ मारपीट करने, बगैर सूचना के अनुपस्थित रहने और अभिलेखों में अनाधिकृत रूप से कांट-छांट करने के आरोप पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए निलंबित किया गया था और विभागीय जांच कर असंचयी प्रभाव से दो वेतन वृत्तियां रोकते हुए निलंबन से बहाल कर डोमा में पदस्थ किया गया था,श्रीमती खोब्रागढ़े द्वारा फिर से शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर उन्हें सिविल सेवा नियम के प्रावधानों के तहत निलंबित कर दिया गया है।

CG – शिक्षिका निलंबित : प्राथमिक शाला डोमा की शिक्षिका सस्पेंड,शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की शिकायत पर जांच के बाद हुई कार्रवाई..
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।