धमतरी 6 नवंबर 2025। धमतरी जिले के वानांचल क्षेत्र ग्राम गट्टासिल्ली में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
*इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने कहा कि …*
“यह सामुदायिक भवन गांव के सभी वर्गों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। चाहे सांस्कृतिक कार्यक्रम हों, विवाह समारोह या कोई अन्य सामाजिक आयोजन — अब ग्रामवासियों के पास एक सशक्त मंच उपलब्ध रहेगा।”
ग्राम सरपंच रामकुमार सामरथ ने भवन निर्माण की स्वीकृति के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब तक गांव में कोई ऐसा मंच नहीं था जहाँ सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किए जा सके,सामुदायिक भवन बनने से ग्रामवासियों में हर्ष का वातावरण है।
गौरतलब है कि जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा गांव के विकास के लिए बेहद तत्पर और सजग रहते है, लिहाजा आए दिन लोगों की मांग अनुसार किसी ना किसी गांव में निर्माण कार्यों के लिए भूमिपूजन कर विकास को गति प्रदान कर रहे हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम सरपंच रामकुमार सामरथ ने की,विशेष अतिथि के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष महेश गोटा, जिला पंचायत सदस्य अजय ध्रुव, जनपद सदस्य प्रेमसिंह सलाम, भाजपा कुकरेल मंडल अध्यक्ष संजय मरकाम, सरपंच सराईटोला ह्रदय नेताम, सरपंच खैरभर्री अरुण कोर्राम, सरपंच गोविंदपुर उमेश्वरी नेताम, वरिष्ठ नागरिक शिवप्रसाद नेताम, सोनकुंवर नेताम, तथा ग्राम पटेल पुष्पराज पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

CG – जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा के प्रयास से बढ़ रही विकास की रफ्तार,गट्टासिल्ली में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए किए भूमिपूजन…*
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।