मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, 6 मई 2025। राजनांदगांव जिले से अलग होकर बने नवगठित जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के चिल्हाटी थाना क्षेत्र अंतर्गत चिल्हाटी चौकी प्रभारी रविशंकर डहरिया और एक प्रधान आरक्षक राजेश्वर बोगा को पुलिस अधीक्षक वाय.पी सिंह के द्वारा निलंबित किया गया है, बताया जा रहा है कि बीते 20 अप्रैल को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के एक गांव के किसान के द्वारा अंबागढ़ चौकी क्षेत्र से बैल लिया था,जिसे पिकअप वाहन में उनके द्वारा लेकर जा रहे थे,इस दौरान आरोप है कि पुलिस ने नाकाबंदी में जांच की और इसे कहीं और ले जाने की बात कहते हुए अवैध रूप से पैसे किसान से पैसे वसूले गए।
इसके बाद यह मामला उठने लगा, इधर इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी और एक हवलदार को निलंबित कर दिया है,और पूरे मामले की जांच एसडीओपी को सौंप गई है,वहीं इसको लेकर पुलिस अधीक्षक वाय.पी सिंह ने कहा है कि सोशल मीडिया और अखबारों के माध्यम से यह संज्ञान में आया था कि दो बैल और एक पिकअप था उसके साथ जो लोग उसको खरीदी बिक्री के लिए ले जा रहे थे उसके साथी से पैसे लेने का मामला संज्ञान में आया है ।
जिसमें थाना प्रभारी और संबंधित हवलदार को निलंबित किया गया है,इसमें संबंधित एसडीओपी के द्वारा जांच की जा रही है अभी रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी।

CG – टीआई, हेड कांस्टेबल सस्पेंड, इस मामले में SP ने की कार्रवाई…
Was this article helpful?
YesNo