कोंडागांव: 7 अक्टूबर 2025।छत्तीसगढ़ के कुएंमारी वॉटरफॉल से दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है, बताया जा रहा है कि यहां कोंडागांव जिले के केशकाल ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले प्रसिद्ध कुएंमारी जलप्रपात में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां 13 वर्षीय लड़के की झरने की चट्टान से फिसलकर गिरने से मौत हो गई,मृतक की पहचान कार्तिक मंडावी के रूप में हुई है,जो बटराली गांव का निवासी था।
जानकारी के मुताबिक कार्तिक अपने दोस्तों के साथ कुएंमारी जलप्रपात घूमने गया था, इस दौरान झरने की ऊँचाई पर चढ़ते समय उसका पैर फिसल गया और वह नीचे चट्टानों पर गिर गया, बताया जा रहा है कि सर में गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
इधर मामले की सूचना मिलते ही केशकाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए केशकाल अस्पताल भेजा गया है,पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है,*बस्तर एक्सप्रेस* की टीम लोगों से अपील करता है कि आप कोई जलप्रपात घूमने जाते है तो आप डेंजर जोन या फिसलन वाली जगह पर ना जाए जिससे सभी लोग सुरक्षित और स्वस्थ रहे।

CG – कुएंमारी वॉटरफॉल में दर्दनाक हादसा, दोस्तों के साथ घूमने गया 13 वर्षीय सैलानी खाई में गिरा, हुई मौत, मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने…
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।