केशकाल क्षेत्र के बड़ेराजपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सोनपुर में शनिवार को सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली दो छात्राओं के अचानक लापता होने से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। दोनों बच्चियाँ सुबह की तरह रोज स्कूल के लिए निकली थीं, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटीं, जिसके बाद परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद भी छात्राओं का पता नहीं चलने पर तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही विश्रामपुरी पुलिस टीम मौके पर पहुँची और दोनों नाबालिक बच्चियों की खोजबीन शुरू कर दी। पुलिस द्वारा स्कूल परिसर, आसपास के इलाके और रास्तों में छानबीन की जा रही है। गांव के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि कोई सुराग मिल सके।
सूत्रों के अनुसार, एक बच्ची स्कूल ड्रेस में थी, जबकि दूसरी बच्ची सिविल ड्रेस में स्कूल से बाहर निकली थी। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि स्कूल से निकलने के बाद दोनों बच्चियाँ कहाँ गईं और उनके साथ किसी अनहोनी की आशंका तो नहीं है।
इधर, घटना के बाद परिवारजन बेहद चिंतित हैं और गांव के लोग भी अपने स्तर पर बच्चियों की तलाश में जुटे हुए हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस कब तक इन बच्चियों को ढूंढ पाती है।

CG – 7 वीं कक्षा की दो छात्रा हुई लापता,छुट्टी के बाद स्कूल से निकली लेकिन घर नहीं पहुंची,घटना के बाद परिजन चिंतित,पुलिस ने की तलाश. शुरु..
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।