Sunday, 22 December, 2024

CG – भगवान के दर्शन के नाम पर लाखों की ठगी, दो महिलाएं बनीं शिकार


पेंड्रा 21 दिसंबर 2024।
मरवाही थाना क्षेत्र में ठगों ने एक नई अनोखी ठगी का अंजाम दिया। मंदिर के पास बैठी दो महिलाओं को भगवान के साक्षात दर्शन करवाने का झांसा देकर करीब 1 लाख रुपये के गहने लेकर तीन अज्ञात ठग फरार हो गए।

घटना के अनुसार, तीन बाइक सवार ठगों ने महिलाओं को बातचीत में उलझाते हुए उन्हें भगवान के दर्शन का लालच दिया। उन्होंने महिलाओं से उनके पहने हुए गहने उतारने को कहा और पैदल चलने की सलाह दी। महिलाओं ने ठगों की बातों में आकर अपने गहने उतार दिए। ठग गहनों को लेकर वहां से तुरंत फरार हो गए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पीड़ित महिलाओं ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मरवाही थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज व अन्य माध्यमों से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

इन्हें भी पढ़े :  हाराडुला में गोवर्धन पूजा पर आतिशबाजी और लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, सावित्री मनोज मंडावी रहीं मुख्य अतिथि

Suggested for you

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …

चारामा पुलिस की कार्यवाही,नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार,

CG कांकेर /चारामा 20 दिसंबर :- घटना चारामा थाना क्षेत्र का है । जहां प्रार्थी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *