Sunday, 22 December, 2024

CG – ब्रेकिंग : जंगल छोड़ गांव की तरफ पहुंच रहा भालू,तेंदुआ… पहाड़ी पर जाते दिखा दो भालू, VIDEO सोशल मिडिया में वायरल, रेंजर ने कहा…

धमतरी 7 नवंबर 2024। जंगली जानवरों का रिहायसी इलाकों में दिखना आम बात हो गई है,तेंदुआ हो या भालू भोजन की तलाश में जंगल छोड़ गांव की तरफ रुख कर रहे हैं,वहीं अब सिहावा नगरी मार्ग में भीतररास और छिपलीपारा के बीच दो भालू दिखाई दिया है, इस दौरान किसी राहगीर ने इसका वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें दो भालू पहाड़ी पर जाते हुए दिखाई दे रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गौरतलब है कि सिहावा, नगरी वनांचल क्षेत्र में कई गांव पहाड़ियों और जंगलों के आसपास बसा हुआ है,वहीं पहाड़ी वाले क्षेत्र को भालू और तेंदूए के रहवास का गढ़ माना जाता है,वहीं आज शाम सिहावा, भीतररास के पास दो भालू पहाड़ियों पर जाते दिखाई दिया है,बताया जा रहा है कि भालू बीते कुछ इसी इलाके के अलग, अलग जगहों पर दिखाई दे रहा है.. जिसे लेकर लोगों में डर भी बना रहता है।

वहीं इस मामले में बिरगुड़ी वन परिक्षेत्र दीपक गावड़े ने बताया कि क्षेत्र में कहीं भी भालू या तेंदूए की मौजूदगी की सूचना पर हमारी टीम पेट्रोलिंग पर निकलती है,साथ ही सुरक्षा की दृष्टिकोण से लोगों को अलर्ट रहने की अपील भी करते हैं।

इन्हें भी पढ़े :  नगर पालिका अध्यक्ष के पति की दबंगई : गायों पर चलाया एयर गन, पहले भी आ चुका है गोहत्या में नाम, अब पकड़े गए

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …