कांकेर 11 अगस्त 2025:- छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले हिन्दू धर्म आस्था के साथ खिलवाड़ का वीडियो सामने आया है , वीडियो में हिन्दू देवी देवताओं के मूर्ति के साथ कुछ युवकों द्वारा अभद्र हरकत किया गया। जिससे पूरे हिन्दू समाज में आक्रोश है।
मिली जानकारी के अनुसार कांकेर जिले से एक वीडियो वायरल हुआ,वीडियो में भगवान राम और हनुमान की मूर्ति के साथ की गई अभद्र हरकत कुछ युवकों द्वारा किया गया, जिससे लोगों में गहरा आक्रोश फैल गया। यह मामला जिले के नाथिया नवागांव के पास स्थित ईशान वन का बताया जा रहा है, जहां नशे में धुत तीन युवक हिन्दू देवी देवता के मूर्तियों पर थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं।
बताते चले की यह वीडियो 9 अगस्त का है और ये चारों आरोपी कोंडागांव जिले के है जोकि नशे की हालत में ईशान वन पहुंचे और मूर्तियों के साथ अभद्रता की। उन्होंने खुद ही इस घटना का वीडियो बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है और इसे आस्था पर हमला बताया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत हरकत में आई और आरोपियों की पहचान कर कोंडागांव जिले से चारों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपियो के नाम :-
1.संजू मरकाम पिता हिरामन मरकाम उम्र 21 वर्ष,
2.शिललाल कोर्राम पिता साधूराम कोर्राम उम्र 26 वर्ष,
3.लोचन कुमार चक्रधारी पिता सरवन सिंह चक्रधारी उम्र 25 वर्ष,
4.महेश कोर्राम पिता गैदी कोर्राम उम्र 26 वर्ष,
5.विधि से संघर्षरत बालक,
उक्त सभी निवासी ग्राम- मांझापारा आलोर थाना फरसगांव, जिला कोण्डागांव (छ. ग.)

CG हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियों के साथ अभद्रता का वीडियो वायरल, हिंदू संगठनों में रोष, चार युवक गिरफ्तार
Was this article helpful?
YesNo