Monday, 23 December, 2024

CG – VIDEO :.. शहद के लालच में खींचा चला आया भालू,देर रात फॉरेस्ट कलोनी पहुंचा और फिर पेड़ पर चढ़कर छत्ते से खाने लगा शहद,बीते दिनों भी यहां…

गरियाबंद 17 नवंबर 2024। गरियाबंद में एक बार फिर भालू मधुमक्खी के छत्ते से शहद खाते दिखाई दे रहा है,इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया जो अब सोशल मिडिया में वायरल हो रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जानकारी के मुताबिक पूरा वाकया जिले के मैनपुर की है,जहां शहद के लालच में भालू देर रात फॉरेस्ट कालोनी पहुंच गया,इस दौरान भालू पेड़ पर चढ़कर मधुमक्खी के छत्ते से शहद का स्वाद ले रहा है।

इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने भालू का वीडियो कैमरे में कैद कर लिया जो अब वायरल हो रहा है,वहीं भालू की मौजूदगी को लेकर वन विभाग की टीम क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ा दी है, वहीं लोगों को अलर्ट रहने की अपील भी किया है।

गौरतलब है कि मैनपुर में इन दिनों भालू का दिखना आम बात हो गई है,बीते दिनों मैनपुर की सड़को पर चहल कदमी करते भालू का वीडियो वायरल हुआ था,जिसे लेकर लोगों में दहशत दिखाई दे रहा है।

इन्हें भी पढ़े :  CG - NEWS : भाजपा सरकार का सफल एक वर्ष,सुशासन पूर्ण होने पर धान उपार्जन केन्द्र सांकरा में किसान सम्मान कार्यक्रम का किया गया आयोजन...

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …