कांकेर : 12 अक्टूबर 2025। कांकेर जिले के मुसुरपुट्टा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां एक घर में अचानक लगभग 10 फीट का अजगर दिखाई दिया,जिसके बाद अफरा, तफरी मच गई और घर के सभी सदस्य खुद को सुरक्षित रखने घर से बाहर निकल गए।
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला बीते रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है,जहां ग्रामीण कृष्णा सिंहा का परिवार खाना खाने के बाद सोने की तैयारी कर रहे थे,इस दौरान घर का एक सदस्य कमरे में गया जहां सामान रखा हुआ था,तभी अचानक 10 फीट का अजगर देख उसके होश उड़ गए।
देखते ही देखते इस बात की जानकारी पास, पड़ोस और गांव के लोगों तक पहुंची जिसके बाद अजगर को देखने मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई,बताया जा रहा है कि मामले की सूचना वन विभाग को दी गई बावजूद इसके आरोप है कि एक भी जिम्मेदार अधिकारी,कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे।
ऐसे में ग्रामीणों ने किसी तरह हिम्मत जुटाया और घंटो मशक्कत के बाद मुश्किल से अजगर को जाल के माध्यम से पकड़ा और जंगल की तरफ सुरक्षित स्थान में ले जाकर छोड़ दिया गया,तब कहीं जाकर घर के सदस्यों और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली,ग्रामीणों की माने तो यह गांव जंगल से लगा हुआ लिहाजा आशंका है कि अजगर वहीं से पहुंचकर घर में घुसा होगा।
Live Cricket Info
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
