बलरामपुर, छत्तीसगढ़। वाड्रफनगर एसडीएम नीरनिधि नंदेहा की निजी गाड़ी सोमवार को उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जब वे समय-सीमा की बैठक में शामिल होने बलरामपुर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी।
दुर्घटना बलरामपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई। गनीमत रही कि इस हादसे में एसडीएम और वाहन चालक दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं। दुर्घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों ने तुरंत सहायता पहुंचाई।
प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

CG – ब्रेकिंग : SDM की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त,सड़क किनारे गड्ढे में घुसी.. बैठक में जाने के दौरान हुआ हादसा,जांच में जुटी पुलिस…
Was this article helpful?
YesNo