कांकेर। 18 जुलाई 2025, शहर में उस समय हड़कंप मच गया जब दूध नदी में एक मासूम बच्चे का शव बरामद हुआ। शव पर आंगनबाड़ी की ड्रेस होने के कारण मौके पर मौजूद लोगों में सनसनी फैल गई। स्थानीय नागरिकों ने तुरंत इसकी सूचना कांकेर कोतवाली पुलिस को दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि बच्चा आंगनबाड़ी केंद्र से छुट्टी होने के बाद घर नहीं पहुंचा था, जिसके बाद परिजन उसकी तलाश में जुटे थे।
बच्चे की मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। दुख और आक्रोश से व्यथित परिजनों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है।
फिलहाल, कांकेर कोतवाली पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है कि यह दुर्घटना थी या किसी बड़ी लापरवाही का नतीजा।

CG – आंगनबाड़ी गया लेकिन छुट्टी के बाद नहीं लौटा घर,चिंतित परिजनों ने तलाश शुरु की तो नदी में मिला मासूम का शव…सदमे में परिजन, कार्यकर्ता पर लापरवाही का आरोप…
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।