धमतरी 9 दिसम्बर 2025।शासकीय प्राथमिक शाला साहनीखार में बाल मेला उत्सव बड़े उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा रहे, जिन्होंने बच्चों द्वारा लगाई गई विभिन्न दुकानों का अवलोकन किया,बच्चों से आत्मीय चर्चा की, उनसे सामग्री खरीदी तथा मेले में परोसे गए व्यंजनों का स्वाद भी लिया, उपस्थित ग्रामीणों और विद्यार्थियों को भी उन्होंने मेले में बने व्यंजन खिलाए।
मुख्य अतिथि श्री सार्वा ने कहा कि विद्यालयों में आयोजित होने वाला बाल मेला बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, इससे बच्चों में व्यापार तथा लेन-देन की समझ विकसित होती है, साथ ही यह अध्ययन के साथ मनोरंजन का माध्यम भी बनता है,उन्होंने शाला प्रबंधन समिति द्वारा किए गए उत्कृष्ट आयोजन की सराहना की तथा विद्यालय परिसर में अहाता निर्माण की मांग को शीघ्र पूरा करने बात कही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता हायर सेकेंडरी स्कूल बिरगुड़ी के प्राचार्य मोहन कुर्रे ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि सभापति एवं जनपद सदस्य पन्नालाल मरकाम, सरपंच लटियारा रुपेश कुमार ध्रुव, भाजपा मंडल बेलरगांव के महामंत्री दीपक साहू, भाजपा कार्यकर्ता विनय देवांगन, सरपंच ग्राम पंचायत पांवद्वार राकेश नेताम, वार्ड पंच रामगुलाल नेताम, युवराज सेन, वरिष्ठ नागरिक दीना देवांगन, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला साहनीखार, प्रधान पाठक भेजरीरावण रश्मि कंचन, प्रधान पाठक लटियारा सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और ग्रामवासी मौजूद रहे।
बाल मेले में बच्चों ने खाद्य सामग्री, हस्तनिर्मित वस्तुएँ, एवं रचनात्मक प्रदर्शनी के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया,मेले के सफल आयोजन में विद्यालय परिवार और ग्रामीणों का विशेष योगदान रहा।

BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
