लोकेश्वर सिन्हा गरियाबंद…
गरियाबंद :12,सितंबर 2025। आखिर छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में ऐसा क्या हुआ कि छात्राएं स्कूल छोड़ सड़क पर बैठकर पढ़ाई करने लगे हैं! बताया जा रहा है कि सड़क पर बैठने वाले ये स्कूली छात्राएं फिंगेश्वर कन्या शाला के बताए जा रहे है,जो अपनी मांगों को लेकर चक्काजाम कर अनोखे तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं।
दरअसल बताया जा रहा है कि ये सभी छात्राएं इसलिए अक्रोशित है, क्योंकि शासकीय कन्या शाला फिंगेश्वर को मर्ज कर ब्वॉयज स्कूल में शिफ्ट किया गया है,जहां छात्राएं जाना नहीं चाहती है,जिससे कन्या शाला फिंगेश्वर के सभी छात्राएं नाराज है,लिहाजा मर्ज हुए स्कूल को निरस्त करने की मांग लेकर छात्राएं फिंगेश्वर, महासमुंद मार्ग में सड़क पर बैठकर पढ़ाई कर अनोखे तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक कन्या शाला को ठाकुर दलगंजन हाईस्कूल में मर्ज किया गया है,जहां छात्राएं जाना नहीं चाहती है,बताया जा रहा है कि इसी बात से छात्र नाराज है और मर्ज हुए स्कूल को निरस्त करवाने सुबह से ही चक्काजाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस दौरान स्कूली छात्राओं द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही एसडीएम और बीआरसी मौके पर पहुंचकर छात्राओं को समझाने की भरपूर प्रयास कर रहे हैं,लेकिन बच्चे अपनी मांगों को लेकर डंटे हुए है,फिलहाल खबर लिखे जाने तक छात्राओं का प्रदर्शन जारी था।

CG – आखिर बीच सड़क पर बैठकर क्यों पढ़ाई करने लगी छात्राएं!..SDM और BRC समझाने में जुटे,जानिए क्या है पूरा मामला…
Was this article helpful?
YesNo