चारामा, 10 जुलाई 2025 – चारामा क्रिकेट संगठन द्वारा आयोजित चारामा जूनियर क्रिकेट लीग 2025 का भव्य समापन आज संपन्न हुआ। इस रोमांचक टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में धमतरी बाइसंस ने भानुप्रतापपुर राइनोज को बेहद ही रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया।फाइनल मुकाबले में धमतरी बाइसंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 138 रन का लक्ष्य खड़ा किया, जिसमें काव्य चंद्राकर ने बेहतरीन 50 रन की पारी खेली। जवाब में भानुप्रतापपुर राइनोज ने पूरी कोशिश की लेकिन टीम 137 रन पर सिमट गई। भानुप्रतापपुर की ओर से अनिकेत और आशीष ने शानदार 30-30 रन की पारियाँ खेलीं। धमतरी की ओर से भूषण यादव ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। विजेता टीम धमतरी बाइसन को 10000 रु एवं उप विजेता टीम भानुप्रतापपुर राइनोज को 5000रु संगठन द्वारा दिया गया।
टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को निक्की स्पोर्ट्स द्वारा निम्नलिखित पुरस्कारों से नवाजा गया: प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट – निखिल देवांगन, बेस्ट बैट्समैन – काव्य चंद्राकर, बेस्ट बॉलर – आशीष शर्मा, बेस्ट विकेट कीपर – काव्य चंद्राकर, बेस्ट फील्डर – दोमेश देवांगन को दिया गया । इस अवसर पर चारामा क्रिकेट संगठन के अध्यक्ष अंकित शर्मा ने टूर्नामेंट की सफलता पर खुशी व्यक्त की और सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने आयोजन समिति, दर्शकों और सभी टीमों को इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए धन्यवाद भी दिया।चारामा क्रिकेट संगठन आने वाले समय में ऐसे और भी आयोजन कर युवाओं को मंच देने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस दौरान उपाध्यक्ष चन्द्रशिवम सिन्हा, शशांक नेताम, आशीष यादव, सोमेश जुर्री, कमलप्रीत सिंह, निखिल देवांगन, मेहुल सिन्हा, विनय दुबे एवं चारामा क्रिकेट संगठन के समस्त सदस्यगण मौजूद रहे।

चारामा जूनियर क्रिकेट लीग 2025 का समापन – धमतरी बाइसंस बनी विजेता
Was this article helpful?
YesNo