CG कांकेर /चारामा 20 दिसंबर :- घटना चारामा थाना क्षेत्र का है । जहां प्रार्थी ने शिकायत दर्ज कराई की उसकी नाबालिक पुत्री बिना किसी को बताए कही चली गई है। घर वालो के द्वारा आसपास और रिश्तेदारों में खोजबीन किया गया परन्तु उसके बाद भी उसका कोई पता नहीं चल पाया। प्रार्थी के शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दिया।
पुलिस की कार्यवाही:-
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी और एक टीम गठित कर नाबालिक युवती की तलाश शुरु किया । जांच में पता चला की नाबालिक युवती धमतरी में है। पुलिस की टीम धमतरी पहुंची और लाल बगीचा इलाके से नाबालिक को आरोपी भूषण सिन्हा के कब्जे से बरामद किया।
घटना का खुलासा :-
नाबालिक ने बताया कि फ़रवरी में अपने मामा के घर सगाई के दौरान उसकी मुलाक़ात भूषण सिन्हा से हुई थी। आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसे बहलाया और जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए।
आरोपी की गिरफ्तारी :-
नाबालिक के बयान और जांच के आधार पर आरोपी भूषण सिन्हा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया ।