CG कांकेर/चारामा:– पुलिस ने दुषकर्म के दो प्रकरण के दो आरोपिय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पहला प्रकरण के मामले का विवरणः-
मामला थाना चारामा क्षेत्र का है जहां 4 दिसंबर को प्रार्थी ने थाना चारामा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग पुत्री घर से बिना बताए कहीं चली गई है। आस-पड़ोस और रिश्तेदारों में खबर किया और तलाश करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। जिसपर घर वालों ने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले जान जैसे की आशंका जताया ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस विभाग ने एक टीम गठित कर दर्ज कर जांच शुरू की गई।जांच के दौरान नाबालिग गुजरात के ग्राम घटिला, थाना मालिया, जिला मोरबी में होने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम गुजरात रवाना हुई। नाबालिक युवती और आरोपी विजय देहदिया को कब्जे में लिया गया।
नाबालिग ने पूछताछ में बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व सोशल मीडिया के माध्यम से आरोपी से परिचय हुआ था। आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसे गुजरात बुलाया और अपने साथ रखा। आरोपी ने नाबालिग की मर्जी के खिलाफ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी विजय देहदिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
प्रकरण के दूसरा मामला इस प्रकार है:–
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चारामा से प्रार्थी द्वारा एक अस्पताली मेमो पेश किया गया, जिसमें बताया गया कि एम्स अस्पताल, रायपुर में इलाज के दौरान एक 17 वर्षीय नाबालिग मरीज के गर्भवती होने की जानकारी मिली। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना आमानाका रायपुर में अपराध दर्ज किया गया। चूंकि घटना चारामा थाना क्षेत्र की थी जिसपर प्रकरण को थाना चारामा भेजा गया । थाना चारामा में अपराध मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान पता चला कि आरोपी युवक छबि राम देवांगन ने पीड़िता को अपने घर ले जाकर शादी का झांसा दिया और नाबालिग होने के बावजूद जबरदस्ती दुष्कर्म किया। पीड़िता की तबीयत खराब होने पर एम्स रायपुर में इलाज के दौरान उसका गर्भवती होना सामने आया।
आरोपी की गिरफ्तारीः
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी छबीराम देवांगन का पता लगाया और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। आरोपी ने अपराध कबूल किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।