कांकेर: चारामा पुलिस ने छह माह से फरार आरोपी यशवंत नरेटी को जमीन खरीदी-बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है। मामले में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि यशवंत नरेटी ने जमीन खरीदने के लिए 12 लाख रुपये लिए और न तो जमीन की रजिस्ट्री करवाई, न ही पैसे लौटाए।
शिकायत के अनुसार, यशवंत नरेटी और शिकायतकर्ता के बीच जमीन के एक सौदे के तहत छह डिसमिल जमीन के लिए 12 लाख रुपये में सौदा तय हुआ था। इसकी पहली किश्त में 1 लाख रुपये नकद दिए गए, जबकि शेष रकम में से 6-6 लाख रुपये 26 अक्टूबर 2021 और 21 दिसंबर 2021 को यशवंत नरेटी के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए थे। बाद में जमीन के असली मालिक द्वारा जानकारी दी गई कि उसे पैसे नहीं मिले हैं, जिसके बाद शिकायतकर्ता ने चारामा थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए कांकेर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की। आरोपी घटना के दिन से फरार था और पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। आखिरकार 26 अक्टूबर 2024 को चारामा पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में यशवंत नरेटी ने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया गया।