Monday, 23 December, 2024

चारामा पुलिस ने जमीन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

 कांकेर: चारामा पुलिस ने छह माह से फरार आरोपी यशवंत नरेटी को जमीन खरीदी-बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है। मामले में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि यशवंत नरेटी ने जमीन खरीदने के लिए 12 लाख रुपये लिए और न तो जमीन की रजिस्ट्री करवाई, न ही पैसे लौटाए।

शिकायत के अनुसार, यशवंत नरेटी और शिकायतकर्ता के बीच जमीन के एक सौदे के तहत छह डिसमिल जमीन के लिए 12 लाख रुपये में सौदा तय हुआ था। इसकी पहली किश्त में 1 लाख रुपये नकद दिए गए, जबकि शेष रकम में से 6-6 लाख रुपये 26 अक्टूबर 2021 और 21 दिसंबर 2021 को यशवंत नरेटी के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए थे। बाद में जमीन के असली मालिक द्वारा जानकारी दी गई कि उसे पैसे नहीं मिले हैं, जिसके बाद शिकायतकर्ता ने चारामा थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए कांकेर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की। आरोपी घटना के दिन से फरार था और पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। आखिरकार 26 अक्टूबर 2024 को चारामा पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में यशवंत नरेटी ने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया गया।

इन्हें भी पढ़े :  14 नवम्बर से पूर्व धान खरीदी की सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करेंस,, समय-सीमा बैठक में कलेक्टर ने आगामी 4-5 माह में निर्माण कार्य पूर्ण कराने के दिए निर्देश

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …