Tuesday, 16 September, 2025
Breaking News
गुजरात में फाइटर जेट क्रैश एक पायलट की मौत

छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध प्रॉडक्शन हाउस एमएस म्यूजिक नए साल में फिर मचाएगा धमाल, दो धमाकेदार गानों की रिलीज़ की तैयारी हुई पूरी

रायपुर, 10 जनवरी 2025। छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध प्रोडक्शन हाउस एमएस म्यूजिक एक बार फिर अपनी सुपरहिट गानों की श्रृंखला के साथ दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है। नए साल की शुरुआत में एमएस म्यूजिक छत्तीसगढ़ के कॉमेडी सुपरस्टार धनेश साहू के साथ एक नया और अनोखा मनोरंजन गीत लेकर आ रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

एमएस म्यूजिक प्रोडक्शन के मालिक और गीत के निर्माता मानेस सिन्हा और सेमेश सिन्हा ने बताया कि नए साल में दर्शकों के लिए लगातार दो धमाकेदार गाने लॉन्च किए जाएंगे। पहला गाना “चिकनी कमर” 18 जनवरी को रिलीज़ होगा, जिसमें तामेश्वर देव और सुमन चौहान की जोड़ी नजर आएगी। इस गाने को वीर जांगड़े और कंचन जोशी ने अपनी सुमधुर आवाज़ से सजाया है।

दूसरा गाना “बइला के घांघर” 19 जनवरी को रिलीज़ किया जाएगा। इस गाने में छत्तीसगढ़ के कॉमेडी स्टार धनेश साहू और आराधना साहू की शानदार जोड़ी देखने को मिलेगी। इसे पंडित विवेक शर्मा और अनुमा मिश्रा ने गाया है, जो दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने के लिए तैयार है।

मानेस सिन्हा और सेमेश सिन्हा ने बस्तर एक्सप्रेस से बातचीत में बताया कि 2024 के अंत में रिलीज़ हुआ गाना “खींच ले फोटो” ने दर्शकों के बीच बड़ी धूम मचाई थी। नए साल में “चिकनी कमर” और “बइला के घांघर” के साथ एमएस म्यूजिक दर्शकों को एक बार फिर शानदार म्यूजिकल अनुभव देने के लिए तैयार है।

  रेत परिवहन बना खतरा: सड़क हादसे में दो गंभीर घायल,,,

छत्तीसगढ़ी संगीत और मनोरंजन उद्योग में एमएस म्यूजिक का नाम नई ऊंचाइयों पर पहुंच चुका है। नए साल की इन प्रस्तुतियों से दर्शकों के मनोरंजन का स्तर और भी ऊंचा होने की उम्मीद है। एमएस म्यूजिक ने सभी दर्शकों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया है कि ये गाने उनकी अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

About Surya Nevendra

नमस्कार दोस्तों, मैं सूर्या नेवेंद्र, BastarExpress.Com का मुख्य संपादक हूँ। निष्पक्ष, सत्य और जनहित में समर्पित पत्रकारिता के साथ मैं एक जिम्मेदार और अनुभवी पत्रकार के रूप में कार्यरत हूँ।

Check Also

ब्रेकिंग : 4 की मौत : बस और ट्रेलर में जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में छत्तीसगढ़ से उत्तरप्रदेश तीर्थयात्रा पर गए चार लोगों की गई जान…

Follow Us कांकेर/पखांजूर 15 सितंबर 2025:- छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजूर और बांदे क्षेत्र …