रायपुर 16 दिसंबर 2024। छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक पंडित विवेक शर्मा का नया छत्तीसगढ़ी गीत “खिच ले फोटो” रिलीज़ होते ही धमाल मचा रहा है। महज 24 घंटे के भीतर इस गीत ने यूट्यूब पर 3 लाख व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है। यह गीत छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय यूट्यूब चैनल एमएस म्यूजिक के बैनर तले रिलीज़ किया गया है।
गीत के निर्माता और निर्देशक मानेस सिन्हा और सेमेश सिन्हा हैं। इस मनोरंजक वीडियो में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध हास्य कलाकार धनेश साहू, अभिनेत्री आकांक्षा बंजारे, और कलाकार सेवक राम यादव व बरसाती दीवान ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।
पंडित विवेक शर्मा छत्तीसगढ़ी संगीत जगत का जाना-माना नाम हैं। उनके गाए हुए अधिकांश गीत सुपरहिट साबित हुए हैं, और “खिच ले फोटो” भी उसी कड़ी में जुड़ गया है। अब तक उनके सैकड़ों गाने दर्शकों की पहली पसंद बन चुके हैं। उनकी आवाज़ और गीतों की मधुरता संगीत प्रेमियों के दिलों में खास जगह रखती है।
इस गीत की लोकप्रियता का श्रेय इसके मनोरंजक बोल, शानदार धुन और आकर्षक प्रस्तुति को जाता है। गाने ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति को मनोरंजक अंदाज में पेश करते हुए युवाओं के बीच खास पहचान बनाई है।
अगर आपने अभी तक इस गाने का आनंद नहीं लिया है, तो इसे एमएस म्यूजिक यूट्यूब पर देखें और छत्तीसगढ़ी संगीत के इस नए सुपरहिट ट्रैक का लुत्फ उठाएं।