कोंडागांव, विजय साहू :-:फरसगांव के मुख्य बस स्टैंड में इन दिनों भारी अव्यवस्था देखी जा रही है। जिस स्थान पर बसों का नियमित आवागमन और यात्रियों की चढ़ाई-उतराई होनी चाहिए, वह जगह अब निजी कार पार्किंग का अड्डा बन चुकी है। स्थिति यह है कि बसें अब बस स्टैंड के अंदर न जाकर सड़क किनारे रुक रही हैं, जिससे यात्री खुले आसमान के नीचे बसों का इंतजार करने को मजबूर हैं।
बस स्टैंड परिसर में बना यात्री प्रतीक्षालय भी अब उपयोग में नहीं आ रहा है, क्योंकि वहां से बसों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो चुकी है। इससे न केवल यात्रियों को असुविधा हो रही है, बल्कि स्थानीय व्यापारियों को भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है।
स्थानीय व्यापारी संजय साहू और राकेश पटेल का कहना है, “जब से बसें स्टैंड के अंदर नहीं आ रही हैं, हमारे व्यवसाय पर सीधा असर पड़ा है। पहले यात्रियों की चहल-पहल से दुकानों में बिक्री होती थी, लेकिन अब ग्राहक ही नहीं आते।”
यात्रियों का भी कहना है कि सड़क किनारे बस का इंतजार करना न सिर्फ असुविधाजनक है बल्कि यह जानलेवा भी साबित हो सकता है, खासकर महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों के लिए।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बस स्टैंड की व्यवस्था को तत्काल सुधारते हुए बसों की आवाजाही पुनः सुनिश्चित की जाए और अवैध पार्किंग पर सख्त कार्रवाई हो।

फरसगांव बस स्टैंड में अव्यवस्था: बसों की एंट्री बंद, यात्रियों और व्यापारियों को हो रही भारी परेशानी
Was this article helpful?
YesNo