रिपोर्ट, जगन्नाथ साहू बालोद।
बालोद 9 नवंबर 2025। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रविवार को बालोद जिले के दौरे पर रहेंगे। वे पटेल (मरार) समाज द्वारा आयोजित शाकंभरी महोत्सव एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम ग्राम संबलपुर के मिनी स्टेडियम में आयोजित किया गया है।
मुख्यमंत्री साय का आगमन दोपहर लगभग 3:30 बजे कार्यक्रम स्थल पर होने की संभावना है। इस विशेष अवसर को लेकर पटेल समाज के सदस्यों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। वहीं, प्रशासन और आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं।
कार्यक्रम में क्षेत्रभर से समाज के प्रतिनिधि, युवा वर्ग और गणमान्य नागरिकों के शामिल होने की संभावना है। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा और व्यवस्था के मद्देनज़र स्थानीय प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।
Live Cricket Info
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
