चारामा – नगर के शासकीय शहीद गेंदसिंह महाविद्यालय चारामा में पदस्थ वरिष्ठ प्राध्यापक एम एल नेताम, सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान को सेवानिवृत होने पर महाविद्यालय परिवार द्वारा सह सम्मान विदाई दी गई l प्राध्यापक एम एल नेताम की शासकीय सेवा में नियुक्ति 1987 में उच्च शिक्षा विभाग में सहायक प्राध्यापक, राजनीति विज्ञान के रूप में हुई l 1987 से 2006 तक शासकीय महाविद्यालय भानुप्रतापपुर में पदस्थ थे l तथा स्थानांतरण उपरांत वर्ष 2008 से शासकीय महाविद्यालय चारामा में पदस्थ रहे l लगभग सत्रह वर्ष तक चारामा महाविद्यालय में अपनी सेवा दी lविदाई कार्यक्रम के अवसर पर प्राचार्य डॉ के के मरकाम सहित सभी प्राध्यापकों ने एम एल नेताम के छात्र जीवन से लेकर शासकीय सेवा में आने तक का सफर, शासकीय सेवाकाल के दौरान बिताए हुए पल, उनके द्वारा महाविद्यालय को दी गई उपलब्धि,उनके कार्य को याद किया गया है एवं उज्ज्वल भविष्य उत्तम स्वास्थ् की कामना की गई l कार्यक्रम के अंत में एम एल नेताम एवं उनकी पत्नी श्रीमती बिमला नेताम को साल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया l इस दौरान एम एल नेताम के पुत्र गौरव नेताम, प्राध्यापक डॉ आयशा कुरैशी, दीपिका सोम, कुलेश्वर प्रसाद साहू, डॉ. अभिषेक मिश्र, प्रियंका दौलतानी, डॉ. पूजा सोनकर सहित महाविद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित थे l

महाविद्यालय चारामा वरिष्ठ प्रधानाध्यापक एम एल नेताम हुए सेवानिवृत, शिक्षकों ने दी विदाई,,,,
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।