
धमतरी 5 मई 2025। नगरी में साहू समाज का सराहनीय पहल सामने आया है,बताया जा रहा है कि यहां साहू सदन नगरी तहसील साहू समाज नगरी अधिकारी, कर्मचारी प्रकोष्ठ द्वारा निशुल्क समर क्लास का अयोजन किया जा रहा है,आज यानी 5 मई से शुरु हुए इस क्लास में पांचवी से बारहवीं क्लास तक के बच्चे शामिल हो सकते है।
बताया जा रहा है कि समर क्लास सुबह 8 से 10 बजे तक चलेगी, जिसमें शामिल होने वाले बच्चों को स्पोकन इंग्लिश, मेडिटेशन, मोटिवेशनल क्लास, साहित्यिक गतिविधि, चित्रकला की बारीकियां, एस्ट्रोलॉजी, संगीत कला से संबंधित विषयों के विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा यह क्लास ली जाएगी, जिसे लेकर बच्चों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है।
तहसील साहू समाज नगरी अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी लोमश साहू ने बताया कि आज से शुरु हुए इस क्लास के शुरुआत के दिन ही करीब 80 बच्चे भाग लेकर इसका लाभ ले रहे हैं,इधर बच्चों के हित में साहू समाज की इस सराहनीय पहल की हर कोई सराहना कर रहे हैं, इस दौरान समर क्लास के शुभारंभ मौके पर अधिकारी,कर्मचारी प्रकोष्ठ तहसील साहू समाज नगरी के पदाधिकारियों सहित बच्चे और पालक मौजूद रहे।