चारामा – आमतौर पर देखते हैं कि चुनाव जीतने के बाद नेता या कोई जनप्रतिनिधि शपथ ग्रहण के बाद ही अपने वार्डों की समस्याओं को लेकर जागरूकता दिखाते हैं या जब कोई नागरिक स्वयं उन तक अपनी समस्या बताता है तो वे हल निकालने का प्रयास करते हैं। लेकिन चारामा नगर के वार्ड क्रमांक 13 में एक ऐसे युवा पार्षद उत्तम साहू चुनाव जीत कर आए हैं जो शपथ ग्रहण हुआ नहीं है और वार्ड की समस्या को सुलझाने के लिए तत्पर हो गए हैं। इसका एक उदाहरण नगर पंचायत चारामा के महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक 13 में देखने को मिला।जहां पार्षद उत्तम साहू ने चुनाव परिणाम के दूसरे दिन मुख्य राजमार्ग बस स्टैंड के पास रात में किसी अज्ञात वाहन के ठोकर से गौ माता को दुर्घटनाग्रस्त कर उसके बाएं तरफ के पैर को तोड़ दिया था जो कि आधी रात से दर्द में पड़ी हुई थी जिसे सुबह होते ही आम नागरिकों ने सूचना गौसेवक उत्तम साहू को दिया।गौवंश की सेवा को तत्परता दिखाते हुए घटना स्थल पर पहुंच कर प्राथमिक उपचार किया तत्पश्चात पशु चिकित्सक के माध्यम से पूर्ण इलाज किया।पार्षद उत्तम साहू ने प्रत्येक माह के 15 और 30 तारीख को वार्ड में ही समस्या सुनवाई एवं निराकरण शिविर लगाना सुनिश्चित किया है ताकि वार्डवासियों को उनके समस्याओं से निजात मिले।उत्तम साहू ने बताया कि हमारे वार्ड में विशेष संयोग है जिसमें जन्म से लेकर मृत्यु तक के चक्र पूरा होता है शुरुआत स्वास्थ्य सेवा सुरक्षित प्रसव बच्चा जन्म के लिए अस्पताल, शिक्षा के लिए विद्यालय,कंप्यूटर तकनीकी ज्ञान के लिए कंप्यूटर सेंटर, धार्मिक स्थल के लिए मंदिर, नेता एवं कर्मचारियों के बैठक लिए रेस्ट हाउस, मदिरा प्रेमी के लिए मदिरा दुकान, अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम और अस्थि विसर्जन के लिए महानदी है।उत्तम साहू के सेवी भावी गुण बचपन से ही देखते आ रहे हैं।आम लोगों की समस्या को अपना समस्या मानकर बहुत आवेदन निवेदन और धरना प्रदर्शन का नेतृत्व करते आ रहे हैं।वर्तमान में महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद जीतकर आम जनता के लिए सेवा करने के लिए संकल्पित हैं।
नगर पंचायत शपथ ग्रहण से पहले ही वार्ड के सेवाभाव काम पर दिखे पार्षद उत्तम साहू
Was this article helpful?
YesNo