सुकमा 12 नवंबर। जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र केरलापेंदा और लखापाल में पहली बार सीआरपीएफ की महिला डॉक्टर ने मेडिकल कैंप का आयोजन कर ग्रामीणों का उपचार किया। सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन के तहत लगाए गए इस मेडिकल कैंप में सैकड़ों ग्रामीणों को निशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं।
इस कैंप में मौसमी बीमारियों से पीड़ित ग्रामीणों, महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों ने निशुल्क उपचार कराया। आसपास के गांवों से आए सैकड़ों ग्रामीणों ने कैंप का लाभ उठाया, जिससे उन्हें जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं मिलीं।
इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को कुछ हद तक पूरा करने की कोशिश की गई है और स्थानीय लोगों ने इस कदम की सराहना की है। सीआरपीएफ की इस सेवा से न केवल स्वास्थ्य लाभ मिला है, बल्कि सुरक्षा बलों के प्रति ग्रामीणों में विश्वास भी बढ़ा है।