चारामा – क्रिकेट संगठन द्वारा आयोजित ड्यूस बाल क्रिकेट सीरीज वर्ष 2024-25 में एक बार फिर क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। यह प्रतियोगिता 1 जनवरी 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक नगर के शहीद वीर नारायण सिंह मिनी स्टेडियम में आयोजित की गई, जिसमें सीएसपीडीसीएल चैंपियंस टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 25 मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेताओं को 17 जुलाई 2025 को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया सीनियर वर्ग में पुरस्कार विजेता (2024-25): प्लेयर ऑफ़ द ईयर – अंकित शर्मा, बेस्ट बैट्समैन ऑफ़ द ईयर – जीत राय, बेस्ट बॉलर ऑफ़ द ईयर – राहुल दुबे,बेस्ट कैप्टन ऑफ़ द ईयर – लव कुमार गजबिए,बेस्ट फील्डर ऑफ़ द ईयर – चंद्र शिवम सिन्हा, बेस्ट विकेट कीपर ऑफ़ द ईयर – चंद्र शिवम सिन्हा जूनियर वर्ग में पुरस्कार विजेता (2024-25): प्लेयर ऑफ़ द ईयर – निखिल देवांगन बेस्ट बैट्समैन ऑफ़ द ईयर – कमलप्रीत सिंह, बेस्ट बॉलर ऑफ़ द ईयर – काव्य सोनकर, बेस्ट फील्डर ऑफ़ द ईयर – कमलप्रीत सिंह
बेस्ट विकेट कीपर ऑफ़ द ईयर – शाश्वत साहू बने। इस पूरे आयोजन में युवाओं का जोश, खेल के प्रति समर्पण और उत्कृष्ट प्रतिभा देखने को मिली। चारामा क्रिकेट संगठन एवं निक्की स्पोर्ट्स चारामा द्वारा इस प्रतियोगिता का सफल संचालन किया गया और आने वाले वर्षों में इसे और भी बड़े स्तर पर आयोजित करने की योजना है।

ड्यूस बाल क्रिकेट सीरीज में 2024-25 में सीएसपीडीसीएल चैंपियंस ने मारी बाज़ी, 25 मैच किए अपने नाम
Was this article helpful?
YesNo