बिलासपुर ब्रेकिंग। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत खोहनिया गांव में शादी समारोह के दौरान एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। समारोह में केटरिंग का कार्य कर रहे युवक पर दो आरोपियों ने जानलेवा हमला कर दिया।
पीड़ित युवक को गर्म तेल से भरी कड़ाही में धक्का दे दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के बाद तत्काल उसे उपचार के लिए बीटीआरसी अस्पताल, बिलासपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पीड़ित के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान जितेन्द्र यादव और राम कुमार यादव के रूप में की है। दोनों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
सीपत पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। हमले के पीछे की वजह व्यक्तिगत रंजिश मानी जा रही है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

ब्रेकिंग, शादी समारोह में केटरिंग कर रहे युवक पर जानलेवा हमला, गर्म तेल की कड़ाही में धक्का देकर झुलसाया, आरोपी गिरफ़्तार
Was this article helpful?
YesNo