गरियाबंद 9जून 2025:- गरियाबंद जिले के राजिम क्षेत्र के पिटाइबंद गांव में रेत खदान की खबर कवरेज करने गए पत्रकारों पर जानलेवा हमला हुआ। 5 से 6 पत्रकार अवैध रेत खनन की रिपोर्टिंग करने गए थे, तभी रेत माफिया के गुर्गों ने उन पर हमला कर दिया।
हमलावरों ने पत्रकारों के कैमरे, मोबाइल और गाड़ी को भी तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी दी। पत्रकार किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे और इसकी सूचना प्रशासन को दी।
घटना की जानकारी मिलते ही राजिम एसडीएम और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की पहचान की जा रही है।
घटना से नाराज पत्रकारों ने राजिम के सुंदरलाल चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। पत्रकारों ने खनिज अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई और हमलावरों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करने की मांग की।
प्रदर्शन कर रहे पत्रकारों ने रेत खदान पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। इसी बीच, पुलिस और प्रशासन ने दो हाईवा ट्रक जब्त किए हैं और अवैध रेत खनन करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
एसडीएम ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Live Cricket Info