Monday, 23 December, 2024

चारामा में धूमधाम से मना उपमुख्यमंत्री अरुण साव का जन्मदिन, जरूरतमंदो को कम्बल, रक्तदान शिविर का आयोजन

CG कांकेर /चारामा:- प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव का 56वां जन्मदिन चारामा नगर में बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित इस खास मौके पर सुबह से लेकर देर शाम तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

स्वच्छता अभियान की शुरुआत

कार्यक्रम का आगाज पंडित दीनदयाल चौक, मुक्तिधाम, भारत माता चौक, अंबेडकर प्रतिमा स्थल और शहीद हेमंत दास मानिकपुरी प्रतिमा स्थल पर स्वच्छता अभियान से हुआ। इन स्थानों पर सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया।

भारत माता चौक पर केक काटकर मनाई खुशी

भारत माता चौक पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर खुशी जाहिर की।

रक्तदान शिविर और कम्बल वितरण

स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही जरूरतमंद परिवारों को कंबल वितरित कर समाजसेवा का उदाहरण पेश किया गया।

इन्हें भी पढ़े :  CG - Breaking बीच सड़क पर मिली 40 वर्षीय व्यक्ति की लहूलुहान लाश, हत्या की आशंका

कोरर चौक स्थित सांस्कृतिक भवन में भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें नगरवासियों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर भोजन प्रसादी ग्रहण की।

कार्यक्रम में कांकेर विधायक आशाराम नेताम, पद्मश्री अजय मंडावी, मत्स्य बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भरत मटियारा, किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री आलोक ठाकुर, नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारे लाल देवांगन समेत कई प्रमुख नेता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।इस अवसर पर भाजपा के विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और नगर के सैकड़ों लोग शामिल हुए।

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *