कांकेर 29 अगस्त 2025:- कांकेर जिले से भालुओं का दिखना आम बात हो गया है। भालुओं की कई घटनाएँ लोग अपने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल करते हैं। लेकिन अब भालुओं की खबरें डराने वाली नहीं बल्कि भक्तिमय आ रही हैं। जिले से पहले भी एक भालू का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें भालू एक मंदिर में पहुँचकर घंटी बजाता है और बिना किसी को नुकसान पहुँचाए वापस चला जाता है। ऐसे ही एक और भक्तिमय वीडियो जिले से लगे ग्राम दसपुर से वायरल हो रहा है, जिसमें भालू हनुमान मंदिर पहुँचता है और अपने दोनों पैरों पर खड़े होकर प्रणाम कर चला जाता है। इसका वीडियो ग्राम के ही एक व्यक्ति ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सभी ग्रामों में गणेश चतुर्थी के अवसर भगवान श्री गणेश जी की स्थापना किया गया है साथ ही गाँव-गाँव, शहर-शहर पूजा-अर्चना की जा रही है। इसी बीच पंडालों और मंदिरों में लगातार भालु का भी आगमन हो रहा है। कांकेर से जुड़े ग्राम दसपुर में बीती 28 अगस्त की रात गणेश पंडाल के करीब भालु आ पहुँचा। उसे देखने भक्त एकत्र हो गए। भालु द्वारा दो पैरों पर खड़े होकर हाथ जोड़ना सभी के लिए रोमांचक और भक्तिमय पल था।
दसपुर के राम कुमार साहू ने बताया कि बीती रात गणेश पंडाल के करीब पहुँचा भालु भगवान को प्रणाम करने के बाद मंदिर में चढ़ाए गए भोग को प्रसाद के रूप में ग्रहण कर वापस लौट गया। भालु गाँव के अलग-अलग मंदिरों में अक्सर पहुँचता है। वह मंदिर में प्रणाम कर मुआयना करता है और नारियल या केला के रूप में चढ़ाया गया प्रसाद ग्रहण कर वापस लौट जाता है।
पुलिस लाइन में घंटी बजाकर लौट गया था भालु
कांकेर पुलिस लाइन स्थित शिव मंदिर में कुछ दिनों पहले भालु पहुँचा था। मंदिर का गेट बंद होने पर भालु घंटी बजाने लगा। भक्तों ने पूरा वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। भालु लोगों की आवाज सुनकर मंदिर से दूर हट गया। जब भालु घंटी बजा रहा था तब भक्त जयकारा लगा रहे थे। आहट सुनने के बाद भालु केवल घंटी बजाकर लौट गया था।

CG भालू का भक्तिमय वीडियो फिर आया सामने, हनुमान मंदिर पहुँच भगवान को किया प्रणाम, भक्तों ने लगाए जयकारे
Was this article helpful?
YesNo