धमतरी :1 सितम्बर 2025।
जिला पंचायत धमतरी में आज एक गरिमामय अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला, धौरभाठा के प्रधानपाठक लीलाराम साहू को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट एवं नवाचारी कार्यों के लिए राज्यपाल शिक्षक पुरस्कार 2025-26 हेतु चयनित होने पर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने उन्हें मिठाई खिलाकर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी, उन्होंने कहा कि लीलाराम साहू का समर्पण, नवीन शैक्षिक प्रयोग और गुणवत्ता उन्नयन हेतु प्रयास, पूरे जिले के लिए गौरव का विषय हैं।
श्री साहू द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने हेतु किए गए अभिनव प्रयासों की राज्य स्तर पर भी सराहना की जा रही है। उनके कार्य न केवल विद्यार्थियों के लिए उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं, बल्कि अन्य शिक्षकों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन रहे हैं।
यह उपलब्धि धमतरी जिले के साथ-साथ छत्तीसगढ़ राज्य के लिए भी एक गरिमा का क्षण है।

DHAMTARI NEWS : HM लीलाराम साहू को राज्यपाल शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित होने पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी हार्दिक बधाई…
Was this article helpful?
YesNo