धमतरी/सांकरा 16 नवंबर 2025।आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सांकरा, पंजीयन क्रमांक 873 के अंतर्गत संचालित धान उपार्जन केंद्र में आज चारों उपार्जन केंद्रों का संयुक्त रूप से शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण कुमार सार्वा उपस्थित रहे।
समिति के अध्यक्ष गिरवर लाल भंडारी, वन सभापति जनपद पंचायत नगरी राजेश नाथ गोसाई, नवागांव सरपंच नगीना सोम, भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता रवि दुबे, नगरी मंडल महामंत्री श्रीमती सुलोचना साहू, हाई स्कूल शाला विकास समिति अध्यक्ष जन्मजय साहू, ग्राम व्यवस्था समिति उपाध्यक्ष पवन साहू सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व संगठन पदाधिकारी शामिल हुए।
इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यकर्ता सुगनचंद साहू, नींबू चंद साहू, भीखम साहू, सहानू राम साहू, रमेश साहू, साधु राम साहू, जनक साहू, भूषण साहू, अजब सिंह साहू, डिगेश्वर सिंह, क्षेत्र के किसान, जानकार जन एवं धान खरीदी केंद्र के समस्त दैनिक कर्मचारी उपस्थित रहे।
अतिथियों ने पूजा-अर्चना कर धान खरीदी कार्य का शुभारंभ किया और सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही उपार्जन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने का आह्वान किया। शुभारंभ के साथ ही किसानों द्वारा धान तौल कराने की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है।
Live Cricket Info
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
