धमतरी 31 अक्टूबर 2025।जनपद पंचायत सदस्य प्रमोद कुंजाम ने अपने जनपद क्षेत्र क्रम 10 के ग्राम पंचायत मुकुंदपुर में अपने जनपद विकास निधि से 2.00 लाख रु. के यात्री प्रतिक्षालय निर्माण का भूमिपूजन किया। प्रमोद कुंजाम ने कहा कि ग्राम पंचायत मुकुंदपुर ने यात्री प्रतीक्षालय की मांग थी। बारिश के दिनों में यात्रियों को काफी दिक्कत होती थी। पास मे आईटीआई कॉलेज है छात्रों को सुविधा होंगी और निश्चित रूप से इसका लाभ ग्रामवासियों को मिलेगा।
इस अवसर पर सरपंच दुर्गा दर्रो, उप सरपंच नोहर मरकाम, सचिव द्वारिका प्रसाद कुर्रे,बूथ अध्यक्ष सुखराम मरकाम,अभय राम कुंजाम, साहनुराम मरकाम, गुलसन साहू, चंदेश्वरी शोरी,रजनी चेलक,रमती कुंजाम,हीरदेश्वरी मरकाम,रामजी नेताम, पूनम चतुर्वेदी,नंदकुमार शोरी, विचित्रनंद सेन, भगवती नेताम, मानेश्वर मरकाम, जुगलाल मरकाम, माहेश्वरी मरकाम, किरण मरकाम,रोहणी शोरी,सत्याराम नेताम, रामसिंह ध्रुव उपस्थित रहे।

धमतरी… ग्रामीणों ने की थी यात्री प्रतीक्षालय की मांग,जनपद सदस्य प्रमोद कुंजाम ने किया भूमिपूजन,..
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।