धमतरी 28 जून 2025। यूं तो हर किसी के लिए उनका अपना जन्मदिन बेहद खास होता,लिहाजा लोग अलग – अलग तरीके अपना बर्थडे सेलीब्रेट करता है,कोई परिवार के साथ केक काटकर बर्थडे मनाता है तो कोई बाहर खास तरह का पार्टी अरेंज कर और इस तरह इस खास मौके अपने खुशियों में परिवार, रिश्तेदार और मित्रों को शामिल करता है।
इस बीच बीआरओ यानी सीमा सुरक्षा संगठन के रिटायर्ड अधीक्षण अभियंता उमाशंकर प्रेमलता नागवांशी की बात करे तो, आज उनका बर्थडे है,इस खास अवसर पर वह आंगनबाड़ी और श्री बालाजी विशेष दिव्यांग आवासीय विद्यालय पहुंचकर बच्चों संग अपनी खुशियां बांटी और बेहद अनूठे तरीके से अपना अवतरण दिवस मनाया।
इस मौके पर सबसे पहले वह परिवार पत्नी प्रेमलता नागवंशी सभापति जनपद पंचायत नगरी और बेटे चित्रांश के साथ अपने गृहग्राम सिरसिदा के आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे और बच्चों को फल और मिठाई वितरण किए,इतना ही नहीं उन्होंने न्यौता भोज का भी अयोजन किए और खुद ही बच्चों को खीर,पुड़ी परोसा इस दौरान बच्चे भी काफी उत्साहित नज़र आए,क्योंकि शायद ऐसा पहली दफा था जब कोई व्यक्ति आंगनबाड़ी में अपने बर्थडे पर बच्चों के बीच अपना खुशियां साझा करने पहुंचे हो।
इसके बाद श्री नागवंशी सहित पूरा परिवार नगरी के श्री बालाजी विशेष दिव्यांग आवासीय विद्यालय पहुंचकर बच्चों को फल, मिठाई, ड्राइंग कॉपी क्रेयान यानी कलर पेंसिल भेंट किए, इस दौरान उमाशंकर नागवंशी सहित परिवार को बच्चे अपने बीच पाकर बेहद उत्साहित नजर आए.. जहां बच्चों द्वारा बनाए गए आकर्षक ड्राइंग और उनकी प्रतिभा को देखकर श्री उमाशंकर नागवंशी बच्चों की सराहना किए और उन्हें शुभकामनाएं दिए, इस तरह बच्चों संग अपना समय व्यतीत कर अपने जन्मदिन को बेहद खास और यादगार बनाया, और वहां के प्रबंधन को कहा कि कभी भी कोई भी सहयोग की जरूरत पड़ी तो वह उसे करने का पूरा कोशिश करेंगे।

DHAMTARI : परिवार संग बच्चों के बीच पहुंचे,न्यौता भोज कराया ..फल और मिठाई वितरण किए,उनके साथ समय बिताया.. BRO के रिटायर्ड इंजीनियर ने इस तरह मनाया अपना जन्मदिन…
Was this article helpful?
YesNo