Dhamtari :- नेशनल हाईवे 30 पर एक डीजल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद टैंकर में जोरदार धमाके के साथ आग लग गई, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टैंकर तेज गति से रायपुर की ओर जा रहा था, तभी चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन सड़क किनारे पलट गया। पलटते ही टैंकर में आग भड़क उठी, जिसमें चालक और हेल्पर बुरी तरह झुलस गए।
स्थानीय लोगों की तत्परता और पुलिस की मदद से दोनों को टैंकर से बाहर निकाला गया और तत्काल कुरुद के अस्पताल में भर्ती कराया गया। आगजनी की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

नेशनल हाईवे 30 पर डीजल टैंकर पलटा, लगी भीषण आग; ड्राइवर-हेल्पर झुलसे, हाईवे पर मचा हड़कंप
Was this article helpful?
YesNo