मनीराम सिन्हा नरहरपुर। सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजनों और वरिष्ठजनों का सम्मान किया। इस अवसर पर उन्हें फूलमाला और श्रीफल भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में कलेक्टर के साथ जनप्रतिनिधिगण भरतमटियारा और रामचरण कोर्राम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान दिव्यांगजनों को बैटरी चालित ट्राईसाइकिल, छड़ी और अन्य सहायक उपकरण वितरित किए गए।
बैटरी चालित ट्राईसाइकिल वितरण पर संतोष व्यक्त करते हुए कलेक्टर ने कहा कि दिव्यांगजनों के कल्याण को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि अधिक से अधिक पात्र दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे उनकी जीवनशैली में सुधार हो सके।