Sunday, 22 December, 2024

कांकेर में आयोजित होगा जिला स्तरीय लोक महोत्सव एवं सम्मान समारोह, 30 नवम्बर एवं 01 दिसम्बर को कांकेर में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कलाकारों का आगमन होगा- विकास राजु नायक


कांकेर
। छत्तीसगढ़ प्रदेश लोक कलाकार कल्याण संघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष विकास राजु नें बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश लोक कलाकार कल्याण संघ कांकेर के तत्वधान में दिनांक 30 नवम्बर एवं 01 दिसम्बर 2024 आयोजित होने वाले दो दिवसीय जिला स्तरीय लोक महोत्सव एवं सम्मान समारोह में शामिल होंगे, छत्तीसगढ़ के जाने लोक कलाकार शामिल होंगे जिसमें प्रसिद्ध लोक गायिका ढोला मारु, तुलसी के चौरा जैसे प्रसिद्ध लोक मंचों में पुरे देश में 35 वर्षों से 4000 से अधिक मंचों में प्रस्तुति देकर छत्तीसगढ़ी लोक गीत संगीत को एक नई पहचान दिलाने वाले राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित सुप्रसिद्ध लोक गायिका रजनी रजक जी, राष्ट्रीय अलंकरण से सम्मानित सुप्रसिद्ध लोक गायिका कविता वासनिक जी, मंजु देवांगन, छत्तीसगढ़ अभिनेत्री एवं गायिका चांदनी पारख जी सहित छत्तीसगढ़ के जाने माने कलाकार उपस्थित होंगे और कांकेर जिले के सभी विधाओं के पुराने कलाकारों, समाज सेवकों एवं कला से जुड़े आयोजन कराने वाले संघठनों को सम्मानित करेंगें| आयोजन में कांकेर जिले सभी विधाओं के कलाकारों की प्रस्तुति होगी| कांकेर जिले के समस्त कलाकारों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थिति प्रदान कर आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति को सहयोग प्रदान करें | आयोजन में हिस्सा लेने के लिए मुकेश साहु 7587204854 कार्यक्रम पंजीयन प्रभारी एवं विकास राजु नायक 7587837804 से संपर्क शीघ्र करें | आयोजन की तैयारी छत्तीसगढ़ प्रदेश लोक कलाकार कल्याण संघ के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष परमानन्द कावड़े, संरक्षक लखन नेताम, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष योगिता ठाकुर, सह संघठन मंत्री अखिलेश बघेल, झामीनी साहु संदीप कुलदीप, तिलेश्वर भारद्वाज सहित संघठन के सभी कलाकार जुटे हुये है |

इन्हें भी पढ़े :  CUET UG में सफलता नहीं मिली? ये विकल्प अपनाएं, पढ़ाई नहीं होगी बाधित