Monday, 23 December, 2024

ग्राम हराडुला में दीवाली मिलन समारोह और भव्य आतिशबाजी कार्यक्रम

चारामा – दीवाली के पावन अवसर पर ग्राम हराडुला में भाईदूज के दिन, 3 नवंबर को दीवाली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में गांववासियों को एकत्रित करने और आपसी सौहार्द्र बढ़ाने का उद्देश्य है। समारोह की शुरुआत शाम 6 बजे से होगी और इसके बाद लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम और भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया जाएगा।

समारोह में बालिका वर्ग के लिए विशेष रूप से रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें पांच विजयी प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। यह प्रतियोगिता गांव की युवा बालिकाओं को अपनी कला दिखाने और सृजनात्मकता को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त युवा शक्ति संगठन हराडुला द्वारा किया गया है, जिसके अध्यक्ष कीर्तन जुर्री, उपाध्यक्ष दौलत निषाद और ओमप्रकाश सिन्हा, कोषाध्यक्ष मनोज जुर्री, सहकोषाध्यक्ष शुभम सिन्हा, सचिव बसंत मेश्राम, सह सचिव लोमन जुर्री, और द्रविन नेताम हैं। इन सभी ने इस कार्यक्रम की तैयारियों को पूरा कर लिया है और ग्रामवासियों से अनुरोध किया है कि वे इस भव्य समारोह में सम्मिलित होकर दीपावली का आनंद उठाएं।

इन्हें भी पढ़े :  CG - BREKING : साधना के दौरान दो सगे भाईयों की मौत, सक्ति में हड़कंप, चार अन्य गंभीर।

इस दीवाली मिलन समारोह में शामिल होकर ग्रामवासी आपसी एकता और भाईचारे की भावना को मजबूत करेंगे। आयोजकों ने सभी से अपील की है कि वे इस सांस्कृतिक और मनोरंजक कार्यक्रम में अपने परिवार और मित्रों के साथ शामिल हों और इस आयोजन को सफल बनाएं।

ग्राम हराडुला में यह आयोजन न केवल दीवाली का पर्व मनाने का एक अवसर है बल्कि सामाजिक एकता और सामूहिकता की भावना को मजबूत करने का भी प्रतीक है।

Suggested for you

चारामा पुलिस ने दुषकर्म के दो प्रकरण के आरोपी को किया गिरफ्तार भेजा जेल

CG कांकेर/चारामा:–  पुलिस ने दुषकर्म के दो प्रकरण के दो आरोपिय को गिरफ्तार कर जेल …

CG – Breaking बीच सड़क पर मिली 40 वर्षीय व्यक्ति की लहूलुहान लाश, हत्या की आशंका

बालोद 17 दिसंबर 2024। जिले के मंगचूआ थाना क्षेत्र के चिलमघोटा गांव में बुधवार सुबह …