कांकेर। जिले के स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय, दुधावा की मेधावी छात्रा कु. भूमिका साहू ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 81 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। अपनी उत्कृष्ट उपलब्धि से भूमिका ने न केवल विद्यालय, बल्कि अपने परिवार एवं क्षेत्र का भी नाम गौरवान्वित किया है।
भूमिका साहू दुधावा निवासी वरिष्ठ पत्रकार दीनदयाल साहू एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मेनका साहू की सुपुत्री हैं। उनकी इस सफलता पर परिजनों सहित क्षेत्रवासियों व सामाजिकजनों में हर्ष और गर्व की लहर दौड़ गई है।
भूमिका की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। क्षेत्रवासियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि भूमिका जैसी प्रतिभाएं समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
Live Cricket Info