लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद 18 जुलाई 2025।जिले के मुख्यालय क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। दर्रा पारा स्थित एक राइस मिल के पीछे खेत में करंट की चपेट में आने से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान यदुराम, ग्राम कोचवाय निवासी के रूप में हुई है।
घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है, जब यदुराम खेत की ओर गया था। बताया जा रहा है कि खेत के पास से गुजरी हाई वोल्टेज बिजली की तार नीचे गिर चुकी थी, जिसे यदुराम देख नहीं सका और उसी के संपर्क में आ गया। करंट लगते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद ग्रामीणों और राहगीरों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना सिटी कोतवाली पुलिस गरियाबंद को दी। घटना गरियाबंद जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट भवन के पास की है, जिससे प्रशासनिक हलकों में भी हलचल देखी गई।
फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। विद्युत विभाग की लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है।

CG – करेंट लगने से किसान की मौके पर मौत,खेत जाने के दौरान टूटकर नीचे गिरी हाई वोल्टेज विद्युत तार की चपेट में आया,विभाग की लापरवाही को लेकर लोगों में गुस्सा…
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।