धमतरी, 11 अक्टूबर 2025।
धमतरी पुलिस ने एक बार फिर अपनी सूझबूझ और तत्परता से नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। थाना नगरी क्षेत्र के ग्राम फरसिया से चंदनबाहरा मार्ग पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए 10 किलो कमांड-टिपिन आईईडी को डीआरजी टीम की सुरक्षा में बीडीएस टीम ने सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उक्त मार्ग के आसपास नक्सलियों की गतिविधि देखी गई है और सड़क पर विस्फोटक लगाने की आशंका है। सूचना के बाद एसपी धमतरी सूरज सिंह परिहार के निर्देशन और एएसपी शैलेन्द्र पांडेय के मार्गदर्शन में डीआरजी नगरी एवं बीडीएस टीम की संयुक्त टीम सर्चिंग एवं एरिया डॉमिनेशन अभियान के लिए रवाना की गई।
सर्चिंग के दौरान पुलिस दल को सड़क किनारे संदिग्ध वस्तु मिली, जांच करने पर वह 10 किलो वज़न का आईईडी निकला। बीडीएस टीम ने सतर्कता और तकनीकी दक्षता से विस्फोटक को निष्क्रिय कर नष्ट किया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

CG – जवानों की बहादुरी के आगे नक्सलियों की साजिश नाकाम,10 किलो के IED को डिफ्यूज कर किए नष्ट,बड़ी घटना टली…
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।