CG बालोद :- छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जहां शादी के जश्न के बीच डीजे पर डांस को लेकर बरातियों के बीच जमकर विवाद हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि दूल्हे को मंडप की बजाय सीधे थाने पहुंचना पड़ा। पुलिस की सुरक्षा में दूल्हे ने सात फेरे लिए और विवाह संपन्न हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार एक दूल्हा बरातियों के साथ ससुराल पहुंचा लेकिन मंडप तक पहुंचने से पहले वह बरातियों को लेकर थाना पहुंच गया। दरअसल पूरा मामला बालोद थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव का है,जहां डीजे में डांस करने को लेकर विवाद शुरू हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि दो अलग अलग गांव से पहुंचे बरातियों के बीच जमकर मारपीट हुई।
मारपीट के दौरान कुछ युवकों ने दूल्हे की गाड़ी को भी घेर लिया और दूल्हे के साथ भी मारपीट करने की कोशिश की इस बीच दूल्हे ने मंडप पहुंचने से पहले अपनी जान बचाने बालोद थाना पहुंच गया,जहां दूल्हे को पुलिस ने अपनी सुरक्षा के साथ मंडप तक ले गई जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में विवाह संपन्न हुआ।
बताया जा रहा है कि जगन्नाथपुर गांव में एक ग्रामीण के घर दो अलग अलग जगह से बारात आई थी जहां बरातियों के बीच डांस करने को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद गांव में माहौल पूरी तरह खराब हो चुका था हालांकि पुलिस मौके पर पहुंचकर मामला शांत भी कराया और शादी संपन्न करवाया।
Live Cricket Info