Monday, 23 December, 2024

बिना सूचना दिये ही मेंटेनेंस के नाम पर बिजली आपूर्ति बंद, चारामा में विद्युत विभाग की मनमानी से जनता त्रस्त

दिनेश साहू चारामा। चारामा में इन दिनों विद्युत विभाग की मनमानी चल रही है । दीपावली पर्व बेहद नजदीक आ चुका है । जिसके चलते विद्युत विभाग के द्वारा मेंटेनेंस के नाम पर पूर्व में सूचना दिए बिना ही 5-5 घंटे के लिए बिजली की आपूर्ति बंद कर दी जा रही है । बिजली बंद होने की सूचना उपभोक्ताओं को उनके मोबाईल फोन पर संदेश आने के बाद ही मिल रही पा रही है । घंटों बिजली बंद होने के कारण लोग पीने के पानी के लिए परेशान होकर इधर-उधर भटकते दिखाई दे रहे हैं । विद्युत विभाग की इन्हीं हरकतों को देखकर नगर व आसपास की जनता आक्रोशित नजर आ रही है । वहीं दीपावली के पूर्व विद्युत विभाग के द्वारा सभी लाईनो को दुरुस्त करना भी जरुरी है ताकि उत्सव के अवसर पर किसी भी प्रकार की विद्युत अवरोध होने से रोका जा सके और क्षेत्र की जनता को पूरी तरह से विद्युत की आपूर्ति मिल सके । विद्युत विभाग चारामा के कनिष्ट यंत्री को बिजली से संबंधित शिकायतों के लिए फोन लगाए जाने पर उनके द्वारा उपभोक्ताओं के फोन काल रिसीव नहीं करने की भी शिकायतें नगर में आम हो गई है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
इन्हें भी पढ़े :  चिराग परियोजना अंतर्गत उद्यानिकी मित्रों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

 

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …